अवैध शराब की बड़ी खेप बिहार ले जा रही स्कॉर्पियो को पुलिस ने किया जब्त, चालक गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
रामगढ़। रामगढ़ में अवैध शराब कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। अवैध शराब लग्जरी वाहनो से हो रहा है। शराब माफिया शराब बिहार लेकर रामगढ़ के रास्ते जाते है। लेकिन शराब माफियों के मंसूबे पर एसपी अजय कुमार ने पानी फेर दिया है। एसपी ने निर्देश पर रामगढ़ पुलिस ने अवैध शराब भरा स्कॉर्पियो को जब्त किया है। साथ ही चालक को गिरफ्तार किया है।
पूरे मामले की जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ़्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ़्रेंस में एसपी अजय कुमार ने बताया कि किसी भी हाल में रामगढ़ में अपराध और अवैध कारोबार पनपने नहीं दिया जाएगा। एसपी ने बताया कि मुझे सूचना मिला कि रामगढ़ के रास्ते सफेद रंग की स्कॉर्पियो पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब लेकर शराब माफिया बिहार लेकर जा रहे है। जिसके बाद उन्होंने रामगढ़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उक्त वाहन को जब्त करने माँ निर्देश दिया। जिसके बाद टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने
बीआर 01PB-6620 को जब्त कर तलाशी लिया। जिसपर करीब 680 बोतल शराब भरा था। जिसके बाद चालक अशोक कुमार पिता रामप्रसाद सिंह, मुजफ्फरपुर (बिहार) को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जा रही है।