बरमसिया में खून से सनी साजिश का पर्दाफाश, 1 गिरफ्तार, पुलिस ने 72 घंटे में सुलझाया मामला

न्यूज़ लहर संवाददाता
बोकारो :चंदनकियारी प्रखण्ड के बरमसिया ओ पी क्षेत्र अंतर्गत नूतनडीह में छऊ नित्य के दौरान जयदेव बाउरी को सहदेव बाउरी से तू तू, मैं मैं नागवार गुजरा जिसके बाद जयदेव बाउरी द्वारा बाजार से चाकू खरीद सहदेव बाउरी की गला रेतकर हत्या कर दिया गया था , जिसकी गुत्थी बरमसिया पुलिस द्वारा सुलझाने में कामयाब रही है. चंदनकियारी प्रखंड के नूतनडीह बाउरी टोला में बुधवार कि सुबह घटना के बारे में पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए तत्काल मौके पर पहुंच जांच शुरू की गई. मामले की गहराई से छानबीन में पता चला कि जयदेव बाउरी, द्वारा सहदेव बाउरी को बाजार से खरीद चाकू से मारकर जख्मी कर दिया गया जहां पर सहदेव बाउरी को सदर अस्पताल चास ले जाने के क्रम से रास्ते में ही दम तोड दिया. पुलिस ने 72 घंटे में केस का गुत्थी सुलझाते हुए हत्यारोपी जयदेव बाउरी को नूतनडीह से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वोही हत्यारोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून से सना चाकू और गेरूआ रंग का गमछा जो खून लगा था उसे भी बरामद किया है।