Politics

करोड़ों की संपत्ति की चोरी, कदमा कंवेंशन सेंटर में भारी घोटाले की आशंका: सरयू राय

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर। कदमा स्थित बंद पड़े कंवेंशन सेंटर में करोड़ों की सरकारी संपत्ति की चोरी और क्षति को लेकर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने शनिवार को गंभीर चिंता जताई। उन्होंने जेएनएसी के उप नगर आयुक्त के साथ भवन का निरीक्षण कर इसे शीघ्र चालू कराने का निर्देश दिया। सरयू राय ने आरोप लगाया कि यह सब एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत हुआ है, जिसमें जुडको की लापरवाही स्पष्ट रूप से सामने आती है।

 

निरीक्षण के दौरान सामने आया कि तीनों तल्लों की फाल्स सीलिंग, सेंट्रलाइज्ड एसी के तांबे के केबुल, एसी मशीनें, शीशे और अन्य कीमती सामान चोरी हो चुके हैं। पूरे भवन को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया गया है, जिससे लगभग 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। हैरानी की बात है कि निर्माण एजेंसी जुडको ने अब तक एफआईआर तक दर्ज नहीं कराई।

 

श्री राय ने कहा कि भवन के डिजाइन में भी मनमानी तरीके से बदलाव किया गया है, जिससे वह “माचिस की डिबिया” बनकर रह गया है। खिड़कियां बंद कर दी गई हैं, जिससे वेंटिलेशन की सुविधा समाप्त हो गई है। उन्होंने इस बदलाव की जांच के आदेश दिए और पूछा कि इसका आदेश किसने दिया।

सरयू राय ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर चोरी महीनों तक चलती रही, जबकि बगल में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री का आवास था और सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रहती थी। उन्होंने जिम्मेदारी तय कर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही जेएनएसी को भवन की मरम्मत कराकर इसे वर्तमान स्थिति में ही उपयोग में लाने का निर्देश दिया।

 

उन्होंने कहा कि भवन चालू होने से न सिर्फ जेएनएसी को आर्थिक लाभ होगा, बल्कि क्षेत्र की तस्वीर भी बदलेगी।

Related Posts