दिल्ली नगर निगम में ‘आप’ को बड़ा झटका, 15 पार्षदों ने दिया इस्तीफा, तीसरा मोर्चा बनाने का ऐलान

न्यूज़ लहर संवाददाता
नयी दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के 15 नगर पार्षदों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है और ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ के नाम से तीसरा मोर्चा बनाने की घोषणा की है। इस नए मोर्चे का नेतृत्व वरिष्ठ पार्षद मुकेश गोयल करेंगे।
इस्तीफा देने वाले पार्षदों की सूची
इस्तीफा देने वाले पार्षदों में मुकेश गोयल के अलावा हेमचंद गोयल, हिमानी जैन, रुनाक्षी शर्मा, उषा शर्मा, अशोक पांडेय, राखी यादव, साहिब कुमार, राजेश लाडी, मनीषा, सुमन अनिल राणा, देविंदर कुमार और दिनेश भारद्वाज शामिल हैं।
इस्तीफे के पीछे की वजह
इन पार्षदों ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि वे सभी 2022 के एमसीडी चुनाव में ‘आप’ के टिकट पर चुने गए थे, लेकिन पार्टी नेतृत्व निगम को सही तरीके से नहीं चला पाया। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के शीर्ष नेताओं और पार्षदों के बीच समन्वय की भारी कमी रही, जिससे पार्टी विपक्ष में चली गई। जनता से किए गए वादे पूरे न कर पाने के चलते इन पार्षदों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।
एमसीडी चुनाव में ‘आप’ की स्थिति
गौरतलब है कि 25 अप्रैल को एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव हुए थे, जिसमें ‘आप’ ने चुनाव का बहिष्कार किया था। मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच हुआ, जिसमें भाजपा के राजा इकबाल सिंह ने 133 वोटों के साथ मेयर पद पर जीत हासिल की। डिप्टी मेयर के रूप में भाजपा के जय भगवान यादव चुने गए। कुल 142 वोट डाले गए थे, जिनमें कांग्रेस को सिर्फ 8 वोट मिले थे। भाजपा के पास 117 पार्षद थे, जिससे उसकी जीत पहले से तय मानी जा रही थी।
आगे की रणनीति
इस्तीफा देने वाले पार्षदों ने ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ के बैनर तले दिल्ली नगर निगम में तीसरा मोर्चा बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वे दिल्ली की जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे और निगम में पारदर्शिता व विकास के लिए काम करेंगे।
*इस घटनाक्रम के बाद दिल्ली की राजनीति में हलचल मच गई है और एमसीडी में समीकरण बदलने की संभावना जताई जा रही है।*