Education

इग्नू में जुलाई 2025 सत्र के लिए पुनःपंजीकरण प्रारंभ, अंतिम तिथि 30 जून

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में जुलाई 2025 सत्र के लिए पुनःपंजीकरण (Re-registration) की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इस संबंध में इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शुभकांत मोहंती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि इग्नू के बैचलर्स डिग्री (द्वितीय एवं तृतीय वर्ष), मास्टर्स डिग्री (द्वितीय वर्ष) तथा सेमेस्टर आधारित सभी कार्यक्रमों जैसे कंप्यूटर, प्रबंधन, एमएससीमैक्स (MSCMACS), एमएससीजीआई (MSCGI), पीजीडीसीए_न्यू (PGDCA_New), पीजीडीआईएस (PGDIS) आदि में नामांकित विद्यार्थियों के लिए पुनःपंजीकरण की ऑनलाइन सुविधा शुरू की गई है।

इग्नू की लचीली शिक्षण व्यवस्था के अंतर्गत विद्यार्थी अगले वर्ष या सेमेस्टर के लिए पुनःपंजीकरण कर सकते हैं, भले ही उन्होंने पूर्व सत्र की परीक्षा दी हो या नहीं, अथवा पंजीकृत पाठ्यक्रम पूरा किया हो या नहीं।

डॉ. मोहंती ने आगे बताया कि पुनःपंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in अथवा सीधे onlinerr.ignou.ac.in लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र
कृष्णा मॉल, द्वितीय तल, अशोक नगर, रांची-834002
वेबसाइट: www.ignou.ac.in

Related Posts