Regional

कमर और जोड़ो के दर्द से परेशान हैं तो विशेषज्ञ से ले परामर्श, रविवार को मानगो गुरुद्वारा में लगेगा निःशुल्क शिविर

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।कमर और जोड़ों के दर्द से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। 18 मई, रविवार को श्री गुरु सिंह सभा, मानगो गुरुद्वारा साहिब परिसर में कमर और जोड़ो के दर्द निवारण के लिए परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में देश के जाने-माने ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. निर्मल कुमार द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा। डॉ. कुमार अब तक 1000 से अधिक सफल हिप और नी रिप्लेसमेंट सर्जरी कर चुके हैं।

शनिवार को मानगो गुरुद्वारा साहिब के महामंत्री जसवंत सिंह जस्सू ने बताया कि सही शिविर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा और इसका आयोजन नार्थ स्टार स्किन एंड बोन क्लिनिक, रांची तथा मणिपाल हॉस्पिटल के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है। जसवंत सिंह जस्सू का कहना है कि मानगो गुरुद्वारा कमिटी का प्रयास है कि जमशेदपुर के लोगों को विशेषज्ञों की सेवाएं यहीं उपलब्ध हों। यह शिविर खासकर बुजुर्गों और जोड़ों के पुराने दर्द से पीड़ित लोगों के लिए लाभकारी होगा। जस्सू ने सभी से अपील करते हुए कहा कि पीड़ित व्यक्ति इस सेवा का लाभ उठाएं।
डॉ. निर्मल कुमार, जो कि जॉइंट रिप्लेसमेंट, ट्रॉमा सर्जरी, स्पोर्ट्स इंजुरी ट्रीटमेंट और पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक सर्जरी में विशेषज्ञ हैं, इस दौरान मरीजों को उनकी तकलीफ के अनुसार उचित सलाह देंगे।

Related Posts