Regional

कुमारडुंगी की दुर्दशा देख भावुक हुए पूर्व मंत्री गागराई, कहा – हर हाल में दिलाऊंगा राहत सड़क, पानी, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने सुनाई पीड़ा, बोले – नेता चुनाव के बाद नहीं लौटते

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित मझगांव विधानसभा क्षेत्र के कुमारडुंगी प्रखंड के कई गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। शनिवार को जब भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई इन गांवों के दौरे पर पहुंचे, तो ग्रामीणों ने टूट चुकी सड़कों, सूखे हैंडपंप, खराब जलमिनर और बिजली संकट जैसी समस्याएं उनके सामने रखीं।

उसामबीर, पातारहातु से बाईदा मेन रोड तक की सड़कें बदहाल हैं। खेड़िया गोट के ग्रामीणों ने बताया कि जल नल योजना फाइलों तक सिमटी है। पानी की भारी किल्लत है और जो स्रोत हैं, वे या तो खराब हैं या दूषित। वहीं बिजली की आंखमिचौली और लो वोल्टेज ने भी लोगों को बेहाल कर रखा है।

गागराई ने हालात देख भावुक होते हुए कहा कि यह बहुत दुखद है कि आज भी लोग इन बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।

उन्होंने जल्द समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि जब तक समस्याएं हल नहीं होतीं, वे चैन से नहीं बैठेंगे। उनके इस दौरे ने ग्रामीणों में उम्मीद की एक नई रोशनी जगाई है।

Related Posts