Crime

एनआईटी जमशेदपुर के छात्र की दर्दनाक मौत, परीक्षा में शामिल न हो पाने के तनाव में दूसरे मंजिल से गिरा

न्यूज़ लहर संवाददाता
आदित्यपुर । सरायकेला खरसावां जिला के आरआईटी थाना क्षेत्र स्थित ड्रीम सिटी अपार्टमेंट में शुक्रवार की शाम एक हृदयविदारक घटना घटी, जहां एनआईटी कंप्यूटर साइंस विभाग के पहले वर्ष के छात्र दिव्यांशु गांधी (20) की दूसरे तल्ले से गिरकर मौत हो गई।
दिव्यांशु गांधी रांची के जगन्नाथपुर हवाई नगर का रहने वाला था और उसके पिता ब्रिज किशोर प्रसाद रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं। घटना के समय वे जमशेदपुर में ही मौजूद थे।
परिजनों के अनुसार दिव्यांशु पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था और इसी वजह से वह अपने पहले सेमेस्टर की तीन विषयों की परीक्षा में शामिल नहीं हो सका था। शुक्रवार को उसकी फिजिक्स की परीक्षा थी, जिसमें भी वह उपस्थित नहीं हो पाया। इस बात से वह मानसिक रूप से बेहद तनाव में था।शाम करीब 6 बजे अचानक दिव्यांशु अपने फ्लैट से नीचे गिर गया। परिजन और स्थानीय लोग उसे तुरंत टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर आरआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

दिव्यांशु की असमय और दुखद मृत्यु से एनआईटी जमशेदपुर परिसर में शोक की लहर फैल गई है। संस्थान के छात्र और शिक्षक उसकी याद में शोकसभा आयोजित करने की तैयारी में हैं।
पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि यह हादसा था या आत्मघाती कदम।

Related Posts