कांग्रेस संगठन सृजन की ओर बढ़ा सशक्त कदम: राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने प्रवक्ताओं संग की बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय रांची में जिला प्रवक्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण, संगठनात्मक मजबूती पर हुआ मंथन

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: कांग्रेस पार्टी द्वारा संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में चल रही मुहिम को नया आयाम उस समय मिला, जब कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, रांची में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए कांग्रेस प्रवक्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन किया।
इस कार्यशाला में प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ संगठनात्मक दक्षता, जनसंपर्क कौशल और मीडिया संवाद के विविध पहलुओं पर गहन चर्चा की गई। अभय दुबे ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस की विचारधारा, नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाना ही संगठन की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा, “सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने और जनहित के मुद्दों को मुखर रूप से रखने में संगठन की भूमिका निर्णायक होती है। हमें नेतृत्व के निर्देशों का पालन करते हुए पार्टी को और सशक्त बनाना है।”
बैठक में पश्चिमी सिंहभूम से कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने सक्रिय भागीदारी की और संगठनात्मक दिशा-निर्देशों पर अपने विचार रखे। देर शाम तक चली इस सत्र में कांग्रेस प्रवक्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए और आगामी रणनीतियों पर चर्चा की।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजीनी, प्रदेश प्रवक्ता सोनल शांति, शांतनु मिश्रा सहित अन्य जिलों के प्रवक्ता एवं कांग्रेस मीडिया टीम के सदस्य भी मौजूद रहे।
बैठक के अंत में सभी प्रवक्ताओं ने संगठन को निचले स्तर तक मजबूत करने और पार्टी की आवाज़ को जनता तक प्रभावशाली ढंग से पहुँचाने के संकल्प के साथ कार्यशाला का समापन किया।