गम्हरिया में मुण्डा मंजीत हाईबुरू की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला में दिनांक 11-12 मई की रात्रि में मुफ्फसिल थाना (पाण्ड्राशाली ओ०पी०) क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गम्हरिया के समीप बासाहातु निवासी मुण्डा मंजीत हाईबुरू (उम्र 32 वर्ष) की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई शेखर हाईबुरू के आवेदन पर थाना कांड संख्या-76/25, धारा-103 (1) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
घटना के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर बहामन टूटी ने बताया कि गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने दो आरोपियों—गंगाराम तियु (उम्र 30) एवं नागुरी तियु (उम्र 35)—को गिरफ्तार कर लिया। गंगाराम ने स्वीकार किया कि उसके चाचा बागुन तियु की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के पीछे मंजीत हाईबुरू का हाथ था, इसी प्रतिशोध में हत्या की साजिश रची गई।
हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, चाकू, ग्लब्स, मोटरसाइकिल, दो खोखा व घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई में पाण्ड्राशाली ओ०पी० के प्रभारी पु०अ०नि० मृणाल कुमार सहित पुलिस बल ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस द्वारा आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।