Regional

घर में सोए छात्र की आकाशीय बिजली से मौत, परिवार में मचा कोहराम

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकड़ी गांव निवासी 14 वर्षीय कुणाल सरदार की शनिवार रात आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जाता है कि दोपहर में खाना खाने के बाद कुणाल घर के अंदर सोया हुआ था। रात सात बजे तेज बारिश शुरू हुई और उसी दौरान आकाशीय बिजली सीधे उसके घर पर गिरी। बिजली की तीव्रता इतनी अधिक थी कि घर के अंदर मौजूद कुणाल गंभीर रूप से झुलस गया।

 

परिजन आनन-फानन में उसे हाता के तारा सेवा सदन अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने कुणाल को मृत घोषित कर दिया। इस दुखद हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। कुणाल एक भाई और एक बहन के साथ तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था।

Related Posts