इग्नू महिला कॉलेज चाईबासा में जनवरी सत्र 2025 के लिए इंडक्शन मीटिंग आयोजित 120 से अधिक शिक्षार्थियों ने ली इग्नू की शैक्षणिक जानकारी, असाइनमेंट व मूल्यांकन प्रणाली पर विस्तृत चर्चा

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: आज रविवार को इग्नू स्टडी सेंटर 0525, महिला कॉलेज चाईबासा के प्रांगण में जनवरी सत्र 2025 के नए शिक्षार्थियों के लिए इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्र की समन्वयक डॉ. सुचिता बाड़ा ने सभी नए लर्नर्स का स्वागत करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस इंडक्शन कार्यक्रम में 120 से अधिक शिक्षार्थियों ने भाग लिया। सभी को इग्नू की शैक्षणिक प्रणाली, पाठ्यक्रमों, मूल्यांकन प्रक्रिया एवं असाइनमेंट संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. अर्पित सुमन ने इग्नू की विशेषताओं को रेखांकित करते हुए बताया कि किस प्रकार यह विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है। उन्होंने इग्नू द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी भी दी।
डॉ. प्रशांत कुमार खरे ने शिक्षार्थियों को असाइनमेंट लिखने, जमा करने और समयसीमा के बारे में बताया। उन्होंने स्टडी सेंटर के संचालन समय की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सोमवार से शनिवार सुबह 7:30 से 10:30 बजे तक तथा रविवार को सुबह 10:30 से शाम 3:30 बजे तक खुला रहता है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी विषयों के काउंसलर्स ने अपना परिचय दिया। डॉ. हरीश कुमार ने असाइनमेंट लेखन की विधियों पर विशेष सत्र लिया, जिसमें शिक्षार्थियों ने गहरी रुचि दिखाई।
इंडक्शन मीटिंग के अंत में लर्नर्स को प्रश्न पूछने का अवसर दिया गया, जिनका विशेषज्ञों ने संतोषजनक उत्तर दिया।
इस अवसर पर प्रो. प्रियंका मित्रा, प्रो. लक्ष्मी गोप, प्रो. आरती कुमारी एवं प्रो. राजेश प्रमाणिक भी उपस्थित रहे और अपने-अपने विषयों के बारे में जानकारी साझा की।
यह कार्यक्रम नए शिक्षार्थियों के लिए न केवल जानकारीपूर्ण रहा, बल्कि इग्नू से जुड़ने की प्रक्रिया को भी सरल और सहज बना गया।