Regional

जेल अदालत में छह मामलों का निष्पादन, कैदियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

 

चाईबासा: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा द्वारा मंडल कारा परिसर में जेल अदालत का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

जेल अदालत में न्यायिक दंडाधिकारी श्री मंजीत कुमार साहू की अध्यक्षता में कुल छह मामलों का निष्पादन किया गया। इस अवसर पर बंदियों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें बंदियों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई और आवश्यक परामर्श भी दिए गए।

इस कार्यक्रम के दौरान मंडल कारा के जेल अधीक्षक श्री सुनील कुमार तथा संबंधित न्यायालयों के कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।

उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी ने दी।

Related Posts