जमशेदपुर के रवि शंकर तिवारी बने चाईबासा के प्रभारी, ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ अभियान को मिलेगी नई गति”

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट “एक राष्ट्र, एक चुनाव” को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जमशेदपुर निवासी रवि शंकर तिवारी को चाईबासा जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
“विकसित भारत 2047” के संकल्प को साकार करने की दिशा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की अवधारणा को महत्वपूर्ण मानते हुए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू के निर्देश पर रवि शंकर तिवारी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नए दायित्व को लेकर उत्साहित रवि शंकर तिवारी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, और इस अभियान से जुड़ना उनके लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि वे इस दिशा में संगठन के उद्देश्यों को लेकर पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे।
इस अवसर पर तिवारी ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें यह अवसर प्रदान करने के लिए वे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई, और संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह सहित सभी प्रदेश नेतृत्व के प्रति कृतज्ञ हैं।