जमशेदपुर में “सिंदूर यात्रा” के जरिए वीर जवानों को नारीशक्ति का सलाम, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जताया आभार

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के बाद देशभर में सेना के साहस और बलिदान को सम्मानित करने की मुहिम तेज हो गई है। इसी कड़ी में जमशेदपुर पूर्वी में विधायक पूर्णिमा दास साहू के नेतृत्व में महिलाओं ने “सिंदूर यात्रा” निकालकर वीर जवानों के प्रति कृतज्ञता जताई।
रविवार को जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू के नेतृत्व में “सिंदूर यात्रा” निकाली गई, जो एग्रिको मैदान से प्रारंभ होकर गोलमुरी पुलिस लाइन स्थित शहीद स्थल तक पहुंची। इस विशेष यात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया, जो हाथों में सिंदूर लिए शहीदों को नमन करने पहुंचीं। वहां कलश में सिंदूर भरकर उसे सेना के लिए समर्पित किया गया।
विधायक पूर्णिमा साहू ने “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के लिए भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि यह यात्रा हमारे उन जवानों को समर्पित है जो देश की रक्षा में दिन-रात डटे रहते हैं। उन्होंने कहा, “हम अपने सुहाग की रक्षा करने वाले फौजियों के माथे पर सिंदूर का तिलक लगाकर उन्हें सम्मान देना चाहते हैं। यदि जरूरत पड़ी, तो देश की नारियां भी हथियार उठाने से पीछे नहीं हटेंगी।”
इस अवसर पर महिलाओं ने देशभक्ति के नारे लगाए और जवानों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। हालांकि, इस आयोजन को लेकर राजनीतिक विवाद भी देखने को मिला है। कांग्रेस ने भाजपा पर “ऑपरेशन सिंदूर” का राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप लगाया है, जबकि भाजपा ने कांग्रेस की टिप्पणी को ओछी राजनीति करार दिया है।
सिंदूर यात्रा के माध्यम से महिलाओं ने यह संदेश दिया कि देश की रक्षा केवल सैनिकों का ही नहीं, बल्कि पूरे समाज का कर्तव्य है — और इसमें महिलाएं भी पीछे नहीं।