पलामू जंगल में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, इनामी कमांडर समेत दस्ता फरार**

न्यूज़ लहर संवाददाता
पलामू :जिले के मनातू थाना क्षेत्र के जसपुर और बसकटिया गांव के जंगलों में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 15 मई 2025 की रात लगभग 8:30 बजे पुलिस अधीक्षक पलामू को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के जोनल कमांडर शशिकांत, जिस पर दस लाख रुपये का इनाम घोषित है, अपने दस्ता सदस्यों नगीना, गौतम, मुखदेव, शंभू सिंह और अन्य सात-आठ उग्रवादियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से जंगल में एकत्रित है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की योजना बनाई।
अपर पुलिस अधीक्षक अभियान राकेश कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद मो. याकुब, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार यादव, जे जे एस टी एफ, थाना प्रभारीगण और सशस्त्र बल के जवान 15 मई की रात 11:30 बजे अभियान पर रवाना हुए।
16 मई की सुबह 2:30 बजे जसपुर जंगल क्षेत्र में छापामारी अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान 17 मई की सुबह 5:00 बजे सूचना मिली कि नक्सली बसकटिया के जंगल क्षेत्र में छिपे हुए हैं। इसके बाद विशेष टीम गठित कर थाना प्रभारी मनातू के नेतृत्व में संयुक्त छापेमारी की गई। सुबह 8:00 बजे टीम जसपुर जंगल में पहले से चल रहे अभियान में शामिल हुई और छापामारी करते हुए बसकटिया जंगल की ओर बढ़ी। घने जंगल और ऊंचे पहाड़ के पास छिपे नक्सलियों ने पुलिस बल को देखते ही अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। पुलिस द्वारा कई बार आत्मसमर्पण के लिए चेतावनी दी गई, लेकिन नक्सली लगातार गोलीबारी करते रहे। आखिरकार भारी दबाव के कारण नक्सली जंगल और पहाड़ की आड़ लेकर भागने में सफल रहे।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल की तलाशी ली, जहां से नक्सलियों के दैनिक उपयोग के खाने-पीने का सामान, अन्य जरूरी वस्तुएं, एसएलआर राइफल का एक मैगजीन जिसमें 7.62 एमएम के नौ जिंदा कारतूस थे, रायफल का एक जिंदा कारतूस, छह खोखे, लैपकेयर कंपनी का सफेद रंग का डोंगल, रेडमी कंपनी का सफेद रंग का पावर बैंक, पांच सिम कार्ड, पांच लीटर की सफेद पानी की जारकिन, तीन स्क्रीन टच मोबाइल और एक कीपैड मोबाइल बरामद किया गया।
इस पूरे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान राकेश कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद मो. याकुब, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार यादव, थाना प्रभारी मनातू निर्मल उरांव, थाना प्रभारी छतरपुर प्रशांत प्रसाद, थाना प्रभारी नावाबाजार संजय कुमार यादव, अनीश राज, रंजीत कुमार, अंचित कुमार, अंकित पांडेय, जोन मुर्मू, उपेंद्र सोरेन समेत तकनीकी शाखा और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर गया है। पलामू पुलिस ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। फिलहाल इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन जारी है और पुलिस का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।