पान तांती स्वांसी समाज की जातीय विसंगति को लेकर सांसद जोबा मांझी से मिला प्रतिनिधिमंडल*

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: झारखंड प्रदेश पान तांती स्वांसी कल्याण समिति का एक प्रतिनिधिमंडल आज गोपचंद दास के नेतृत्व में पश्चिमी सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने पान तांती स्वांसी समाज की जातीय विसंगति की longstanding समस्या को लेकर सांसद से विचार-विमर्श किया और एक मांग पत्र सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने सांसद महोदया से अनुरोध किया कि इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया जाए ताकि समाज को न्याय मिल सके। सांसद जोबा मांझी ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि समाज की इस गंभीर समस्या को दूर करने के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगी।
प्रतिनिधिमंडल में गोपचंद दास के साथ प्रदेश महासचिव विजय कुमार दास, पश्चिमी सिंहभूम जिला सहसचिव मुन्ना दास, सदस्य नंदन दास और परमेश्वर पान शामिल थे।