मॉर्निंग वॉक के दौरान पटना के बेऊर में बैंक्वेट हॉल संचालक पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार:पटना के बेऊर इलाके में सोमवार सुबह अपराधियों ने एक बार फिर दहशत फैला दी। सुबह करीब 6 बजे बैंक्वेट हॉल संचालक संजय कुमार पर मॉर्निंग वॉक के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अचानक हुए इस हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संजय कुमार रोज की तरह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। संजय ने जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने उनका पीछा किया और सड़क पर ही गोलियां चला दीं। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल संजय कुमार को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बेऊर थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से गोली के खोखे बरामद किए गए हैं। अपराधियों की पहचान के लिए इलाके के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने रंजिश या लेन-देन के विवाद की आशंका जताई है, हालांकि अभी तक हमलावरों का सुराग नहीं मिल सका है।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। फिलहाल संजय कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।