अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की, आरोपी परिवार फरार

न्यूज़ लहर संवाददाता
पलामू: जिले के पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां विनीत सिंह नामक युवक ने अपनी पत्नी सिमरन की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति और उसका पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो गया है।
मृतका सिमरन, मेदिनीनगर की रहने वाली थी, जिसकी शादी इसी साल फरवरी 2025 में विनीत सिंह से हुई थी। शादी के बाद से ही सिमरन अपने पति के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध को लेकर मानसिक तनाव में थी। परिजनों के अनुसार, सोमवार को भी इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि रात में विनीत ने सिमरन पर गोली चला दी। सिमरन के सीने में दो गोलियां लगीं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
गोली चलने की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में सिमरन को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने सिमरन को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सिमरन के मायके पक्ष के लोग बड़ी संख्या में गांव पहुंच गए और रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
सूचना मिलते ही पाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी पति विनीत सिंह और उसके परिवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे परिवार की तलाश में छापेमारी कर रही है।
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।