गम्हारिया में नहाने के दौरान चार की मौत,गांव में छाया मातम चित्र परिचय,चंदनकियारी एक:लता देवी,दो:शिखा कुमारी,तीन:तनवी कुमारी,चार:शांति देवी
बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के गम्हारिया गांव में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से एक ही परिवार के मां, दो बेटी एवं एक पड़ोसी महिला की मौत होने से गांव में मातम छाया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बोकारो जिला परिषद कार्यालय के सहायक दिलीप दास की पत्नी लता देवी उम्र करीब 32 वर्ष,पुत्री शिखा किशोर उम्र करीब 14 वर्ष एवं पुत्री तनवी किशोर उम्र करीब 12 वर्ष एवं पड़ोसन महिला शांति देवी उम्र करीब 55 वर्ष मंगलवार को दिन के करीब साढ़े ग्यारह बजे कपड़ा धोने के साथ साथ नहाने पहुंची थी। पोखरिया तालाब में दिनेश की पत्नी कपड़ा धोने लगी और दोनो बेटी नहाने लगी। नहाने के क्रम छोटी बेटी तनवी किशोर को डूबते देख शिखा किशोर बचाने पहुंची देखते ही देखते बेटियों को बचाने मां लता देवी पड़ोसी शांति दास एक दूसरे को बचाने के क्रम में एक एक करके चारों पानी में डूबते गए । इसी बीच तालाब के दूसरे छोर में किसी काम से तालाब पहुंचे एक व्यक्ति की नजर इनलोगों पर पड़ी तभी जोर से चिल्लाया । चिल्लाने की आवाज सुनते ही काफी संख्या में लोग तालाब में कूद पड़े और सभी को तालाब से निकालकर बेहतर ईलाज के पश्चिम बंगाल के पुरूलिया के नीजि नर्सिंग होम में ले जाया गया जहां प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टर ने सभी चारों को मृत घोषित कर दिया। सभी चारों का पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव को गांव लाया गया।
जिला परिषद सहायक परिवार के साथ रहते थे बोकारो:
जिला परिषद सहायक अपने परिवार के साथ बोकारो के क्वाटर में रहते थे बड़ी बेटी डीपीएस चास के कक्षा नौ एवं छोटी बेटी कक्षा पांच की छात्रा थी। शहर के परिवेश में रहने और तालाब में अचानक नहाने के कारण तैरने का अनुभव न रहने के कारण घटना घटने की बात ग्रामीण अनुमान लगा रहे हैं। इसके अलावे पिद्यछले साल उक्त तालाब का जिर्णोद्यार भूमि संरक्षण विभाग से कराया गया है जिसमें अत्यधिक गहराई होने का अनुमान बच्चे परिजनों को नहीं रहने की बात सामने आया है।
एक सप्ताह पहले पहुंचे थे गांव:
गोतिया में शादी समारोह में भाग लेने एक सप्ताह पहले पहुंचे थे दिनेश के पत्नी और बेटियां। मंगलवार को ही जाने का था परंतु पुत्री ने किसी कारण से जाने से इंकार किया तभी दिलीप अकेले डियुटी के लिए जिला परिषद गए थे। मां लता कपड़ा धोने के क्रम में बेटियों का तैरने के लिए नहीं जानना और तालाब में अत्यधिक पानी की गहराई की जानकारी नहीं रहने की बात बताया जा रहा है।