जल-जंगल-जमीन आंदोलन से जुड़े सेबेयन गुड़िया का निधन, सांसद और विधायक ने जताया शोक*
चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित आनंदपुर में जल, जंगल और जमीन के अधिकारों की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारी सेबेयन गुड़िया का सोमवार शाम निधन हो गया। वे पूर्व विधायक और आंदोलन के अग्रणी नेता शहीद देवेंद्र माझी के करीबी सहयोगी थे। उनका निधन क्षेत्र के लिए एक बड़ी क्षति मानी जा रही है।
निधन की सूचना मिलते ही मंगलवार को सिंहभूम की सांसद जोबा माझी चोड़ारप्पा गांव पहुंचीं और सेबेयन गुड़िया को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की और ढांढस बंधाया। इस मौके पर सांसद ने कहा, “सेबेयन गुड़िया ने जल, जंगल और जमीन के अधिकारों के लिए देवेंद्र माझी के साथ मिलकर लंबा संघर्ष किया। वे क्षेत्रवासियों के लिए अभिभावक जैसे थे। उनका निधन अपूरणीय क्षति है।”
स्थानीय विधायक जगत माझी ने भी सेबेयन गुड़िया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें सच्चा जनसेवक बताया।
ग्रामवासियों और आंदोलन से जुड़े लोगों ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।