झारखंड शराब घोटाले में बड़ा एक्शन: IAS विनय चौबे हिरासत में, ACB ने घंटों पूछताछ के बाद उठाया कदम
न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची: झारखंड के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच में मंगलवार को बड़ा मोड़ आया, जब राज्य के वरिष्ठ IAS अधिकारी और वर्तमान में उत्पाद विभाग के सचिव विनय चौबे को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने उनके आवास से हिरासत में ले लिया। सूत्रों के अनुसार, ACB की टीम सुबह करीब 11 बजे विनय चौबे के घर पहुंची और उन्हें पूछताछ के लिए अपने साथ कार्यालय ले गई। वहां उनसे घंटों तक गहन पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इस समय विनय चौबे रांची स्थित ACB कार्यालय में मौजूद हैं।
सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई के पीछे झारखंड में हुए शराब घोटाले की जांच है, जिसमें आरोप है कि छत्तीसगढ़ के शराब सिंडिकेट ने झारखंड में भी घोटाला किया और नई उत्पाद नीति बनवाई। छत्तीसगढ़ की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) पहले ही इस मामले में FIR दर्ज कर चुकी है। जांच में खुलासा हुआ कि सिंडिकेट ने झारखंड में भी अपनी पकड़ मजबूत की और निविदा शर्तों में बदलाव कर अपने पक्ष में ठेके दिलवाए।
इन गंभीर आरोपों के बाद झारखंड ACB ने सरकार से अनुमति लेकर Preliminary Enquiry शुरू की थी, और अब नियमित FIR भी दर्ज कर ली गई है। हालांकि, अभी तक किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने विनय चौबे की हिरासत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन पूरे प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
ACB की इस कार्रवाई को झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी पहल माना जा रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।