नोवामुंडी कॉलेज में छात्र-छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर, 42 छात्र- छात्राओं का स्वास्थ्य जाँच किया गया

गुवा
नोवामुंडी कॉलेज में प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास के अनुरोध पर पश्चिमी सिंहभूम जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफटी ) द्वारा ‘डॉ. ऑन व्हील्स’ मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसके लिए तीन सदस्यीय मेडिकल टीम नोवामुंडी कॉलेज पहुँची।
मेडिकल टीम में डॉ. कुलदीप सिंह, मोद्दसिर जावेद (फार्मासिस्ट) , लक्ष्मी तियु( एएनएम) उपस्थित थे।
कॉलेज के शिक्षकों ने मेडिकल टीम का दूसरी बार कॉलेज में आगमन पर स्वागत कर धन्यवाद दिया।
शिविर में कॉलेज के 42 छात्र- छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कर उनका स्वास्थ्य जाँच किया गया। चिकित्सा परीक्षण के दौरान सबसे पहले छात्रों का वजन मापा गया, ताकि उनकी आयु के अनुसार स्वास्थ्य की प्रारंभिक स्थिति का आकलन किया जा सके। इसके बाद एनएम लक्ष्मी तियु द्वारा छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद डॉ. कुलदीप सिंह द्वारा छात्र – छात्राओं के रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, शुगर, मलेरिया तथा समान्य स्वास्थ्य से संबंधित जाँच की गई। उसके बाद फार्मासिस्ट मोद्दसिर जावेद द्वारा डॉ. के पर्ची के आधार पर टॉनिक व दवाइयाँ वितरित की गई। जाँच के बाद छात्र- छात्राएँ प्रसन्नचित्त लग रहे थे।
डॉ. द्वारा छात्रों के स्वास्थ्य जाँच शिविर में कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. मुकेश कुमार सिंह, कुलजिंदर सिंह, साबिद हुसैन , धनिराम महतो, तन्मय मंडल, संतोष पाठक, नरेश पान, दिवाकर गोप, भवानी कुमारी , शान्ति पुरती, सुमन चातोम्बा आदि उपस्थित थे I