ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली तिरंगा यात्रा, सेना के पराक्रम को किया गया नमन*

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित जगन्नाथपुर में ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में आज जगन्नाथपुर में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में नागरिकों ने भाग लेकर भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को नमन किया। यह यात्रा युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गई। देशभक्ति से ओतप्रोत इस आयोजन ने क्षेत्र में नई ऊर्जा और गर्व की भावना भर दी।
यात्रा में शामिल लोगों के हाथों में लहराते तिरंगे, देशभक्ति के गगनभेदी नारे और वंदे मातरम् के जयघोष ने माहौल को एक उत्सव का रूप दे दिया। हर चेहरे पर गर्व, हृदय में आभार और जुबान पर देश के वीर जवानों के लिए सम्मान के बोल थे।
इस मौके पर पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा,
“यह हमारे देश के लिए गर्व की बात है कि हमारी सेना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि भारत किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जिन्होंने हमारी बहनों का सिंदूर छीना है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, ऑपरेशन सिंदूर इस संकल्प की पूर्ति है। इस अभियान ने न सिर्फ पाकिस्तान की सरजमीं पर बैठे आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया, बल्कि सैकड़ों आतंकवादियों को मौत के घाट उतारकर दुनिया को भारत की ताकत का एहसास कराया है।”
उन्होंने आगे कहा कि “यह केवल सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि हमारे देश की अस्मिता, माताओं-बहनों के सम्मान और हर भारतीय की भावना का उत्तर था।”
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान में स्थापित सीज़फायर भारत की इच्छाशक्ति का प्रमाण है, लेकिन यदि दुश्मन फिर से दुस्साहस करता है, तो उसका परिणाम और भी घातक होगा।
*इस तिरंगा यात्रा में अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से*
प्रखंड उप प्रमुख भरत गोप, मंडल अध्यक्ष राई भूमिज, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुशीला नायक, बजरंग दल संयोजक रोशन निषाद, विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड अध्यक्ष मनीष गुप्ता, युवा मोर्चा के पिंटु सिंह, देवदास पान, चांदनी देवी, प्रिया कुमारी गुप्ता, स्वाति मानकी, सबिता देवी, अंजली कुमारी, जैकी गुप्ता, चंचल यादव, बसंत गोप, प्रदीप रजक, संजय बारिक, उमेश गोप, परमेश्वर महतो, रंजीत नायक, श्रवण शर्मा, कृष्णा सिरका, राजू गोप, अमित महापात्र, दिलीप निषाद, दुर्गाचरण कुजुर, छोटराय लोहार, गुड्डू जेराई, कृष्ण पुरती, चेमले गागराई, करण गोप, अर्जुन भैंसा, मिश्रो गागराई, हरि गोप, सोनू गोप, निलांबर गोप, टिकुल दास, अमित गोप, टिकेश्वर दास, खिरोद सिंह, रवि दास, मानस कारोवा, सुनील पुरती, रंजीत पुरती, सन्नी हेम्ब्रम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक सुर में सेना को सलामी दी और राष्ट्र की रक्षा में सदैव तत्पर रहने की शपथ ली। इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि जब बात देश की सुरक्षा, सम्मान और अस्मिता की होती है, तो पूरा झारखंड और पूरा भारत एक साथ खड़ा हो जाता है।