सांसद जोबा माझी ने सुनी जनता की समस्याएं, समाधान का दिया भरोसा*

चाईबासा: सिंहभूम की सांसद श्रीमती जोबा माझी ने मंगलवार को चाईबासा जिला परिषद के डाक बंगला स्थित संसदीय कार्यालय में आम लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे नागरिकों ने पेयजल संकट, सड़क मरम्मत, राशन वितरण और अन्य जनसमस्याओं को लेकर सांसद के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया।
जनसुनवाई के दौरान सांसद ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और यथाशीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याएं सुनना और उनका समाधान सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है।
उल्लेखनीय है कि सांसद जोबा माझी ने आम लोगों की समस्याओं से सीधे रूबरू होने के उद्देश्य से संसदीय कार्यालय की स्थापना की है। वे महीने में दो मंगलवारों को इस कार्यालय में बैठकर जनसंपर्क और जनसुनवाई करेंगी। इससे आम लोगों को अपनी बात सीधे सांसद तक पहुंचाने का एक सशक्त मंच मिल रहा है।
इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नगर अध्यक्ष राहुल तिवारी, राकेश संवैया, विश्वनाथ बाड़ा, असगर अली समेत अन्य स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि इससे पूर्व सरायकेला में भी सांसद जोबा माझी द्वारा संसदीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया था, जहां इसी तरह आमजन से संवाद स्थापित किया गया।