आम उत्पादक किसानों के लिए प्रखंड स्तरीय सम्मेलन, उप विकास आयुक्त बोले– “बाजार से जोड़कर बढ़ाई जाएगी किसानों की आय”*

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में आम उत्पादन को बढ़ावा देने और उत्पादकों को बाजार से जोड़ने के उद्देश्य से मंगलवार को जमशेदपुर सदर प्रखंड में प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने की। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन किसानों की आयवृद्धि को लेकर गंभीर और संवेदनशील प्रयास कर रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्थानीय फल उत्पादकों को बाजार उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।
सम्मेलन में किसानों को आम उत्पादन की नवीन तकनीकें, विपणन व्यवस्था और सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। उप विकास आयुक्त ने बताया कि बागवानी जैसे क्षेत्रों में संभावनाएं अपार हैं, और यदि उत्पादकों को सशक्त बाजार तंत्र से जोड़ा जाए तो यह स्थायी आजीविका का प्रभावी माध्यम बन सकता है।
कार्यक्रम में कृषि, बागवानी और विपणन विभाग के अधिकारियों ने किसानों से संवाद स्थापित किया और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभों से अवगत कराया। इसके अलावा निजी क्षेत्र के प्रतिनिधियों—जैसे इंटेट टू साल्यूशन, श्रीसरन्या और ऑल सीजन फॉर्म फ्रेश—ने किसानों को भरोसा दिलाया कि वे सीधे किसानों से आम खरीदेंगे और विपणन की पूरी व्यवस्था उपलब्ध कराएंगे, जिससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी और किसानों को बेहतर मूल्य मिल सकेगा।
सम्मेलन में बीडीओ सुमित प्रकाश, एपीओ, जनप्रतिनिधि, बागवानी मित्र, कृषक मित्र, ग्राम रोजगार सेवक, JSLPS, CSOs, पंचायत सेवक एवं अन्य विभागीय अधिकारी, एनजीओ और फल विक्रेताओं की सक्रिय भागीदारी रही।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य था आम के विपणन एवं मूल्य संवर्धन हेतु कारगर रणनीति विकसित करना, जिससे बागवानी क्षेत्र को आत्मनिर्भर और किसानों को सशक्त बनाया जा सके।