चाईबासा में मस्ती की पाठशाला का आयोजन: 400 बच्चों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग

चाईबासा: बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक और प्रेरणादायक पहल करते हुए मारवाड़ी युवा मंच, चाईबासा जागृति शाखा की ओर से रूंगटा मध्य विद्यालय में एक दिवसीय “मस्ती की पाठशाला” का आयोजन किया गया। यह आयोजन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने, उनके भीतर छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने और उन्हें जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण देने के उद्देश्य से किया गया।
इस विशेष कार्यक्रम में लगभग 400 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों के लिए विविध प्रकार के रोचक गेम्स और प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें उन्होंने भरपूर उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। हर बच्चे को खाद्य सामग्री और पेन सेट उपहार स्वरूप प्रदान किया गया, जिससे उनके चेहरे खिल उठे। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साह कई गुना बढ़ गया।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मारवाड़ी युवा मंच के सलाहकार सदस्य, प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी मुकुंद रूंगटा थे। उन्होंने स्वयं बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए और उन्हें प्रोत्साहित किया। अपने संबोधन में श्री रूंगटा ने कहा, “बच्चों को सशक्त बनाना ही देश का भविष्य सशक्त बनाना है। ऐसे कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उनमें समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करते हैं।”
इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें राष्ट्र सहायक मंत्री हर्ष सुल्तानिया, चुनाव पदाधिकारी मुकेश अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आशीष चौधरी, महेश अग्रवाल, जागृति शाखा की अध्यक्ष चंदा अग्रवाल, सचिव रिंकी अग्रवाल तथा सलाहकार सदस्य बिना अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, सुमन सराफ, ऋचा अग्रवाल, रीना भूत, सुनीता अग्रवाल और सुषमा अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल थीं।
सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि मारवाड़ी युवा मंच द्वारा समय-समय पर किए जा रहे सामाजिक कार्य अत्यंत सराहनीय हैं। इस प्रकार की गतिविधियाँ समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं और भविष्य की पीढ़ियों को एक बेहतर दिशा देती हैं।
कार्यक्रम का संचालन पूरी कुशलता और संयोजन के साथ किया गया, जिसमें मंच के सभी सदस्यों की मेहनत साफ दिखाई दी। बच्चों के चेहरे पर जो मुस्कान नजर आई, वही इस आयोजन की सबसे बड़ी सफलता कही जा सकती है।