महादेव शाल धाम का निरीक्षण: सावन महोत्सव की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने दिए दिशा-निर्देश

गोइलकेरा/चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को गोइलकेरा प्रखंड स्थित झारखंड पर्यटन के ग्रेड-C में सूचीबद्ध महादेव शाल धाम का निरीक्षण किया। उनके साथ उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर की अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी, जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एवं अन्य अधिकारियों ने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात मंदिर समिति के सदस्यों के साथ मंदिर परिसर का भ्रमण कर आधारभूत संरचना एवं सुविधाओं का अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने आगामी सावन मास में होने वाले धार्मिक आयोजनों की तैयारियों को लेकर मंदिर समिति के सदस्यों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने आयोजन को भव्य एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु संबंधित अधिकारियों व समिति सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान महादेव शाल धाम में पर्यटन विकास की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई। उपायुक्त ने यह भी आश्वस्त किया कि मंदिर परिसर में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में प्रशासन तत्परता से कार्य करेगा।