Regional

पश्चिमी सिंहभूम में शतरंज समर कैंप का भव्य उद्घाटन, 53 बच्चों ने लिया हिस्सा

 

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में एवं रुंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से आयोजित शतरंज समर कैंप का उद्घाटन मंगलवार को सीताराम रूंगटा रीक्रिएशन हॉल, टाउन क्लब में किया गया। उद्घाटन संघ के उपाध्यक्ष नरेंद्र नाथ पांडे एवं महासचिव बसंत खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महासचिव बसंत खंडेलवाल ने बताया कि यह समर कैंप 10 दिनों तक चलेगा, जिसमें बच्चों को शतरंज के विभिन्न पहलुओं, रणनीतियों और तकनीकों की बारीक जानकारी दी जाएगी। इस शैक्षिक व खेलोन्मुखी कैंप में कुल 53 बच्चों ने पंजीकरण कराया है, जो जूनियर और सीनियर ग्रुप में बंटे हुए हैं।

कैंप के मुख्य प्रशिक्षक मनीष शर्मा होंगे, साथ ही विभिन्न शतरंज विशेषज्ञ अतिथि प्रशिक्षक के रूप में बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे। आज के पहले दिन जूनियर ग्रुप के बच्चों को “पीस मूवमेंट” का प्रशिक्षण दिया गया, वहीं सीनियर ग्रुप के बच्चों को “पोजिशनल प्ले” की विशेष जानकारी दी गई।

संघ के उपाध्यक्ष नरेंद्र नाथ पांडे ने अपने वक्तव्य में कहा कि जिला शतरंज संघ निरंतर रूप से खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है और यह समर कैंप संघ की एक प्रमुख पहल है। उन्होंने इस आयोजन के सफल संचालन के लिए संघ के अध्यक्ष तथा एस.आर. रूंगटा ग्रुप के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा स्वयं कैंप का जायजा लेने पहुंचे और आयोजन समिति के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को निखारते हैं, बल्कि अनुशासन, एकाग्रता और रणनीतिक सोच को भी विकसित करते हैं।

मंच संचालन की जिम्मेदारी अर्पित खिरवाल ने निभाई। उद्घाटन समारोह में मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया, प्रदीप पसारी एवं पुरुषोत्तम सराफ समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

इस शतरंज समर कैंप को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया और आयोजकों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जिले में शतरंज की प्रतिभाएं और अधिक निखर कर सामने आएंगी।

Related Posts