राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि, कांग्रेस ने बताया उन्हें आधुनिक भारत का शिल्पकार

चाईबासा: भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को कांग्रेस भवन, चाईबासा में कांग्रेसजनों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें दूरदर्शी नेतृत्वकर्ता और आधुनिक भारत के शिल्पकार के रूप में याद किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि राजीव गांधी ने देश में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार क्रांति की नींव रखी। उनके कार्यकाल में कंप्यूटराइजेशन, टेलीकम्युनिकेशन और स्थानीय स्वशासन को मजबूती मिली। उन्होंने मतदान की आयु 21 से घटाकर 18 वर्ष कर युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी का अवसर प्रदान किया।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए उन्होंने स्थानीय निकायों में 33% आरक्षण की व्यवस्था लागू की। पंचायती राज व्यवस्था को मजबूती देकर उन्होंने लोकतंत्र को गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य किया।
सभा में उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राजीव गांधी का जीवन और बलिदान राष्ट्र के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। वे आज भी लोगों के दिलों में जीवित हैं।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव अशरफुल होदा, ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मायाधर बेहरा, प्रवक्ता त्रिशानु राय, जिला महासचिव बालेमा कुई, कैरा बिरुवा, अशोक बारीक, लियोनार्ड बोदरा, जिला सचिव जाम्बी कुदादा, संतोष सिन्हा, जहाँगीर आलम, राखी सालुजा, सनातन बिरुवा, राधा मोहन बनर्जी, नगर अध्यक्ष मो. सलीम, दिकु सावैयां, साकरी दोंगो सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।