Regional

14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता, 24-25 बर्षा से बाधित फाईनल मैच में डी० ए० वी. पब्लिक स्कूल चाईबासा एवं संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल बनी संयुक्त विजेता

 

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच आज बारिश की भेंट चढ़ गया और प्रतियोगिता के नियमानुसार दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया।
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के फाईनल मैच में टॉस संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हलांकि कल शाम हुई भारी बारिश के कारण ऐसा लग रहा था मानों मैच नहीं हो पाएगा परंतु ग्राउंड्समैन के अथक प्रयास से मैच समय पर प्रारंभ हो गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल की टीम 12.5 ओवर में पाँच विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाकर खेल रही थी और ऐसा लग रहा था मानों मैच डी ए वी पब्लिक स्कूल चाईबासा के नियंत्रण में है परंतु यहीं पर आई बारिश के कारण दोनों अंपायरों को मैच रोकना पड़ा। विकेट को कवर कर दिया गया परंतु लगातार हो रही बारिश के कारण अंततः आयोजकों ने प्रतियोगिता के नियमानुसार दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया।
पुरस्कार वितरण समारोह में कोल्हान के पुलिस उप महानीरिक्षक मनोज रतन चौथे एवं पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने दोनों टीमों के कप्तानों को संयुक्त रूप से विजेता ट्राफी के साथ-साथ व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया। फाईनल मैच के दोनों अंपायरों एवं स्कोरर को पुलिस अधीक्षक अभियान पारस राणा ने पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बैटर का पुरस्कार सुरजमल जैन डी ए वी पब्लिक स्कूल चाईबासा के कप्तान हितेष वैद्य को, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ का पुरस्कार संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल के आदित्य राय को एवं पूरे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार डी ए वी चाईबासा के हितेश वैद्य को दिया गया। जिला क्रिकेट संघ द्वारा एक मैच में सात विकेट हासिल करने वाले संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल के गेंदबाज़ आदित्य राय को एवं सोहम मैती के एक ओवर में छः छक्के लगाने के लिए मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय के बल्लेबाज रवि विरहोर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि ने खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत कर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

Related Posts