Regional

मदर डेयरी, अमूल और मेधा के बाद अब सुधा डेयरी ने भी अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है जाने नयी कीमत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

रांची : महंगाई की मार झेल रही आम जनता को एक और झटका लगा है. मदर डेयरी, अमूल और मेधा के बाद अब सुधा डेयरी ने भी अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. सुधा द्वारा जारी नई कीमतें 22 अप्रैल से प्रभावी हो चुकी हैं. प्रति लीटर दूध की कीमत में 2 रुपये की वृद्धि की गई है, जिससे घरेलू बजट पर असर पड़ना तय है.

प्रकार के अनुसार नई दरें

बढ़ी हुई दरों के अनुसार अब आधा लीटर सुधा हेल्दी दूध के लिए 27 रुपये और एक लीटर के लिए 53 रुपये चुकाने होंगे. सुधा शक्ति दूध की कीमत आधा लीटर के लिए 30 रुपये और एक लीटर के लिए 60 रुपये तय की गई है. वहीं, सुधा गोल्ड अब आधा लीटर 33 रुपये और एक लीटर 65 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा, छह लीटर पैक में हेल्दी दूध 312 रुपये और शक्ति दूध 348 रुपये में मिलेगा.

महंगाई की वजह: कच्चे माल और परिवहन खर्च

रांची डेयरी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि कच्चे पदार्थों, अन्य सामग्रियों और परिवहन खर्च में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण दूध की कीमतें बढ़ानी पड़ी हैं. यह निर्णय लागत संतुलन बनाए रखने के लिए आवश्यक हो गया था.

छात्रों को मिली राहत

हालांकि विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए सुधा स्मार्ट दूध के 200 एमएल पैक की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह पैक पहले की तरह 10 में ही उपलब्ध रहेगा. डेयरी प्रबंधन का कहना है कि छात्रों की जरूरतों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

Related Posts