Regional

झामुमो नगर कमिटी की अहम बैठक सम्पन्न, 27 मई के धरना प्रदर्शन की बनी रणनीति* 

 

चाईबासा: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नगर कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आज झामुमो नगर अध्यक्ष श्री राहुल तिवारी की अध्यक्षता में जिला परिषद परिसर स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 27 मई 2025 को जिला मुख्यालय, चाईबासा में आयोजित होने वाले धरना-प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई गई और विस्तृत रूपरेखा तय की गई।

 

यह धरना प्रदर्शन झामुमो केंद्रीय समिति के निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराना है। बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और प्रदर्शन को प्रभावशाली एवं अनुशासित ढंग से संचालित करने पर विशेष जोर दिया गया।

 

*बैठक में उठे अहम मुद्दे:*

 

बैठक में धरना-प्रदर्शन के दौरान उठाए जाने वाले प्रमुख जनसमस्याओं पर चर्चा की गई, जिनमें बेरोजगारी, जनवितरण प्रणाली में गड़बड़ी, आदिवासी अधिकारों की उपेक्षा, स्थानीय मुद्दों की अनदेखी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली जैसे विषय शामिल हैं।

 

*बैठक में उपस्थित प्रमुख नेता व कार्यकर्ता:*

 

इस अवसर पर झामुमो के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें तहसीन आमीन, संचु तिर्की, कुंवर प्रताप सिंह, इम्तियाज अहमद, रवि रजक, शिवचरण मछुआ, उमेश कुमार, बिरसा मछुआ, मोहम्मद शहीद अनवर, सुधीर भदोरिया, सूरज कुमार, मोहम्मद फरहान, चंदू कारवां, मोहम्मद अनस जमाल, पंकज कुमार, मोहम्मद वसीम, नीलमणि टोपनो, मोहम्मद तंजील तथा आदिल रशीद प्रमुख रूप से शामिल थे।

 

*नगर अध्यक्ष का संबोधन:*

 

बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि “झामुमो सदैव जनता की आवाज को बुलंद करता आया है। यह धरना प्रदर्शन आम जनता के हक और अधिकार के लिए है। हम सभी को मिलकर इसे सफल बनाना है ताकि हमारी मांगों को मजबूती से उठाया जा सके।”

 

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे 27 मई को अधिक से अधिक संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचकर इस जनआंदोलन को सशक्त रूप दें।

Related Posts