कुटुंब न्यायालय के प्रयास से पति-पत्नी के बीच समझौता

शुक्रवार को मासिक लोक अदालत के तहत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश का अध्यक्ष सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेषनाथ सिंह की अध्यक्षता में कुटुंब न्यायालय के प्रयास से लंबित वाद मेंटेनेंस केस नंबर 10/2025 में आज शुक्रवार को परवीन खातुन उर्फ बीबी वनाम नूर मोहम्मद शेख उर्फ पंटू के बीच में सुलह कराकर पति पत्नी दोनों एक साथ हो गये। अभियान के अंतर्गत प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय के न्यायाधीश सुधांशु कुमार शशि के प्रयास से उक्त वाद में सुलह समझौता हुआ एवं पति-पत्नी दोनो राजी खुशी अपनी पत्नी को अपने साथ ले गए। मौके पर मुख्य रूप से पत्नी के अधिवक्ता राहुल सरकार और पति के अधिवक्ता स्वराज सिंह उपस्थित रहे।