Crime

आदित्यपुर में एक ही परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या, कैंसर पीड़ित टाटा स्टील कर्मी ने पत्नी और बेटियों संग लगाया फांसी का फंदा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

आदित्यपुर।सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया चित्रगुप्त नगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। टाटा स्टील के सीनियर मैनेजर और कैंसर पीड़ित कृष्ण कुमार ने अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

शुक्रवार की देर रात आदित्यपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कृष्ण कुमार (40 वर्ष), उनकी पत्नी डोली देवी (35 वर्ष), बड़ी बेटी पूजा कुमारी उर्फ मैया और 6 वर्षीय छोटी बेटी घर के अंदर से बाहर नहीं आ रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब दरवाजा तोड़ा, तो चारों के शव फंदे से झूलते मिले। मृतक के पिता ने बताया कि कृष्ण कुमार टाटा स्टील गम्हरिया प्लांट में सीनियर मैनेजर थे और कैंसर से पीड़ित थे। इलाज के लिए उन्हें मुंबई ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने कीमोथेरेपी की सलाह दी। कीमोथेरेपी की सुविधा जमशेदपुर में भी उपलब्ध होने के कारण वे वापस लौट आए थे। माना जा रहा है कि इलाज, बीमारी और मानसिक तनाव के चलते यह कदम उठाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Related Posts