चार माह से लंबित पेंशन भुगतान की मांग को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन सहायक निदेशक ने दी जल्द भुगतान की आश्वासन

जमशेदपुर : विधवा, वृद्धा और विकलांग पेंशन की राशि पिछले चार महीनों से लाभुकों को नहीं मिलने के कारण पंचायत प्रतिनिधियों ने सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक नेहा सजना खलखो को एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधियों ने बताया कि हजारों लाभुक पेंशन पर ही आश्रित हैं और राशि समय पर नहीं मिलने से उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि लाभुक कई बार प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगाकर थक चुके हैं, लेकिन अब तक किसी प्रकार की स्पष्ट जानकारी या समाधान नहीं मिल पाया है। प्रतिनिधियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द बकाया पेंशन भुगतान की मांग की।
सहायक निदेशक नेहा सजना खलखो ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सारी प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है और बहुत जल्द सभी लाभुकों के खाते में पेंशन की बकाया राशि भेज दी जाएगी।
इस अवसर पर उप मुखिया संतोष ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया खलीमा खातून, वार्ड सदस्य कुमुद रंजन सिंह और समाजसेवी विशाल सिंह उपस्थित थे।