चेस समर कैंप के चौथे दिन खिलाड़ियों ने सीखी एंडगेम की बारीकियाँ कमल किशोर देवनाथ और मनीष शर्मा ने दिया प्रशिक्षण

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वावधान और रुंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से आयोजित 12 दिवसीय शतरंज समर कैंप के चौथे दिन खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया। जिले के चैंपियन और 1759 अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी कमल किशोर देवनाथ ने विशिष्ट प्रशिक्षक के रूप में सीनियर वर्ग के 20 खिलाड़ियों को बिशप एंडगेम और पॉयजन्ड पोजीशन की बारीकियों से अवगत कराया।
जूनियर वर्ग के 16 खिलाड़ियों को संघ के मुख्य प्रशिक्षक मनीष शर्मा ने ओपनिंग ट्रैप की जानकारी दी, वहीं प्रवर्तन वर्ग के 6 खिलाड़ियों को वरिष्ठ खिलाड़ी सूरज टीयू ने पीस मूवमेंट की ट्रेनिंग दी।
संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने बताया कि शुक्रवार को जिले के प्रमुख शतरंज खिलाड़ी विश्वजीत चटर्जी अतिथि प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण देंगे। उनकी अंतरराष्ट्रीय रेटिंग 2153 रही है और वे कई ऑल इंडिया प्रतियोगिताओं के विजेता रह चुके हैं।
संघ के अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा ने सभी प्रशिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस तरह के कैंप से भविष्य में खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। आयोजन में अनंत लाल विश्वकर्मा, अर्पित खिरवाल, पुरुषोत्तम सराफ समेत अन्य का सराहनीय सहयोग रहा।