Crime

डोभा में डूबने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

 

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना अंतर्गत फूलझरी गांव में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में संजीत सरदार की तीन वर्षीय बेटी रस्मिता सरदार और राजेश सरदार का डेढ़ वर्षीय पुत्र आशीष सरदार शामिल हैं। दोनों बच्चे घर के पास एक छोटे तालाब (डोभा) में बतख देखने के बहाने निकले थे, जब यह हादसा हुआ।

बताया जा रहा है कि घटना के समय दोनों बच्चों की माताएं घर में खाना बना रही थीं। कुछ देर बाद एक ग्रामीण ने डोभा में बच्चों को तैरता देख तुरंत गांव में सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया और गंभीर स्थिति में उन्हें हाता के तारा सेवा सदन नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर है। बच्चों के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक संजीव सरदार भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने शोक जताते हुए कहा कि इस अपूरणीय क्षति से वे भी बेहद मर्माहत हैं और ईश्वर से मासूमों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं।

Related Posts