Regional

जब तक साँसे चलेंगी, अधिकार के लिए संघर्ष जारी रहेगा: सांसद जोबा माझी लिगिर गांव में दुलसुनुम कार्यक्रम के दौरान सांसद और विधायक ने जताई वन अधिकारों के प्रति प्रतिबद्धता

 

चाईबासा/सोनुवा (गुदड़ी): गुदड़ी प्रखंड के लिगिर गांव में शनिवार को आयोजित दुलसुनुम कार्यक्रम में सांसद जोबा माझी और स्थानीय विधायक जगत माझी ने शिरकत की। यह कार्यक्रम मानकी मनोहर बरजो और आंदोलनकारी नरेश बरजो की स्मृति में आयोजित किया गया था। दोनों जनप्रतिनिधियों ने पारंपरिक विधि-विधान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की और ग्रामीणों से संवाद भी किया।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने सांसद और विधायक के समक्ष वन पट्टा वितरण में आ रही समस्याओं को रखा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा, “जब तक सांसें चलेंगी, जंगल में बसे लोगों को हक-अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे।” उन्होंने कहा कि वन अधिकार कानून को प्रभावी ढंग से लागू करना उनकी प्राथमिकता है और इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

देवेंद्र माझी के सपनों को करेंगे साकार
सांसद ने कहा कि स्व. देवेंद्र माझी ने जंगलवासियों के अधिकारों की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी थी। “उनके सपनों को साकार करना ही हमारे संघर्ष का मूल उद्देश्य है। यदि अधिकारी काम में टालमटोल करें तो उसकी जानकारी हमें दें, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा,” उन्होंने जोर देकर कहा।

वन पट्टा वितरण को लेकर हर महीने होगी बैठक: विधायक
विधायक जगत माझी ने कहा कि वे वन पट्टा वितरण को लेकर गंभीर हैं और हर महीने ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे ताकि समन्वय बनाकर वास्तविक लाभुकों को उनका अधिकार दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि गुदड़ी प्रखंड में अब परिवर्तन नजर आने लगा है। सोनुवा-गुदड़ी मुख्य सड़क से लिगिर होते हुए टूटीसेल तक सड़क निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।

ग्रामीणों ने किया पारंपरिक स्वागत
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने सांसद और विधायक का पारंपरिक तरीके से गर्मजोशी से स्वागत किया। मौके पर मानकी बिरसा बरजो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनील बुढ़, पूर्व जिप सदस्य आइलिना बरजो, रोलेन बरजो, जीबा सुरीन, निर्मल लोमगा, प्रेमचंद लोमगा, गोसनर बरजो, लक्ष्मण कंडुलना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Posts