Regional

कोडरमा में तेल से भरा टैंकर पलटा तो लूटने के लिए पूरा गांव हो गया इकट्ठा*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*कोडरमा :* लूट सको तो लूट लो… आपदा में अवसर ढूंढते हुए झारखंड के कोडरमा के बंदरचुआं घाटी मेें हादसे के बाद पूरे गांव में यही नारा लगने लगा । तेल से भरा टैंकर पलटा तो जैसे इस गांव के लोगों की लाटरी खुल गई । सैकड़ों गाड़ियां फंस गई, हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर की जान बची या नहीं इसकी चिंता छोड़ तेल लूटने में लगे गए । जी हां कोडरमा घाटी में आए दिन हादसे होते रहते हैं और इन हादसों के बाद ट्रकों, टैंकरों में लदे सामान की लूट आम बात होती जा रही है ।

 

शनिवार को रांची-पटना मुख्य मार्ग के कोडरमा घाटी स्थित बन्दरचुआं के पास अनियंत्रित होकर तेल से भरा एक टैंकर पलट गया । हादसे के बाद रांची-पटना मुख्य मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया। जानकारी के अनुसार टैंकर पश्चिम बंगाल के हल्दिया से रिफाइन लोड कर बिहार के रास्ते नेपाल जा रहा रही था। इसी बीच कोडरमा घाटी के बन्दरचुआं के पास टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया , टैंकर के पलटते ही उसमें लोड रिफाइन सड़कों पर बहने लगा। घटना की जानकारी जैसे ही आस-पास के लोगों को लगी लोग वहां इकठ्ठा होने लगे और तेल लूटने की होड़ मच गई ।

 

लोग अपने घरों से बाल्टी, डब्बा ,डेकची जो भी बर्तन मिला उसे लेकर सरपट घटनास्थल पर पहुँचे और टैंकर से बह रहे तेल को लूटने में लग गए। इधर इस घटना के बाद रांची-पटना मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया ।

 

घटना की जानकारी मिलते ही कोडरमा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने घटना स्थल पर पुलिस बल को भेज दिया है। थाना प्रभार ने बताया कि टैंकर से तेल का रिसाव सड़क पर होने के कारण कई छोटी गाड़ियां उस पर फिसल जा रही हैं और सड़क पर आवागमन फिलहाल पूरी तरह से बाधित है। दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को सड़क से हटाने के लिए क्रेन मंगवाया गया हैं और क्रेन के पहुँचते ही टैंकर को मुख्य मार्ग से हटाकर वाहनों के आवागमन को फिर से सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस घटना में टैंकर का चालक व उपचालक पूरी तरह से सुरक्षित है।

Related Posts