लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता: 15 लाख के इनामी नक्सली पप्पू लोहरा समेत दो ढेर, एक घायल गिरफ्तार

लातेहार।झारखंड के लातेहार जिले के ईचाबार जंगल में शनिवार को पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई में झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के सुप्रीमो पप्पू लोहरा उर्फ सूर्यदेव लोहरा को मुठभेड़ में मार गिराया गया। पप्पू लोहरा पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था, जबकि उसके साथ मारा गया सबजोनल कमांडर सुदेश गंझू उर्फ प्रभात जी पर 5 लाख का इनाम था। इस मुठभेड़ में एक अन्य नक्सली घायल अवस्था में पकड़ा गया है तथा एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हुआ है।
गुप्त सूचना पर चला ऑपरेशन
पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को सूचना मिली थी कि पप्पू लोहरा अपने दस्ते के साथ ईचाबार जंगल में बड़ी घटना की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने पु.अ.नि. रविन्द्र महली के नेतृत्व में जंगल में छापेमारी शुरू की। सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने पुलिस दल पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। लगभग आधे घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी चलती रही। अंततः पुलिस का दबाव बढ़ता देख नक्सली भागने लगे, लेकिन पुलिस ने दो को मौके पर ही ढेर कर दिया और एक घायल नक्सली को पकड़ लिया।
मारे गए नक्सलियों की पहचान
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान
1. पप्पू लोहरा उर्फ सूर्यदेव लोहरा (10 लाख का इनामी, JJMP सुप्रीमो, निवासी लुण्डी, कोने, थाना व जिला-लातेहार)
2. सुदेश गंझू उर्फ प्रभात जी (5 लाख का इनामी, सबजोनल कमांडर, निवासी डोकर, लक्षीपुर, थाना बालूमाथ, जिला-लातेहार)
के रूप में हुई है। घायल नक्सली का नाम आशीष कुमार (निवासी कोठिल, लातेहार) बताया गया है।
बरामदगी
मौके से पुलिस ने एक इंसास राइफल, 20 कारतूस के खोखे, दो पाउच, एक टीव्हीएस राइडर मोटरसाइकिल, तीन पिट्ठू बैग, एक सोल्डर बैग, एक तिरपाल, एक प्लास्टिक सीट बरामद की है।
पप्पू लोहरा का आपराधिक इतिहास
पप्पू लोहरा वर्ष 2009-10 से JJMP संगठन से जुड़ा था और लातेहार सहित आसपास के जिलों में लेवी वसूलना, हत्या, पुलिस पर हमला, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी कई घटनाओं में शामिल रहा। उसके विरुद्ध लातेहार व अन्य जिलों में कई संगीन मामले दर्ज थे।
कुछ प्रमुख घटनाएं:
– 2021 में नावाडीह जंगल मुठभेड़, जिसमें एक पुलिस अधिकारी शहीद
– 2024 में बोकाखांड़ मुठभेड़, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल
– कई आम नागरिकों की हत्या, पुल निर्माण में लगे मुंशी की हत्या, सरकारी मशीनों को आग लगाना आदि
पुलिस टीम की सराहना
इस ऑपरेशन में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविन्द कुमार, पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार मिश्र, पु.नि. प्रमोद कुमार सिन्हा, पु.नि. उमेश प्रसाद सिंह, पु.अ.नि. रामाकान्त गुप्ता, पु.अ.नि. राहुल सिन्हा, पु.अ.नि. रविन्द्र महली, स.अ.नि. उमापद महतो व सैट-01 के जवान शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि यह लातेहार पुलिस की बड़ी उपलब्धि है। पप्पू लोहरा और प्रभात गंझू की मौत से JJMP की कमर टूट गई है और क्षेत्र में शांति बहाल करने में मदद मिलेगी। घायल पुलिसकर्मी का इलाज कराया जा रहा है।
लातेहार पुलिस ने ईचाबार जंगल में मुठभेड़ के दौरान 15 लाख के इनामी नक्सली पप्पू लोहरा और उसके साथी प्रभात गंझू को मार गिराया, एक नक्सली घायल गिरफ्तार हुआ तथा एक पुलिसकर्मी जख्मी हुआ। पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।