माइंस में स्थानीय लोगों की ही नियुक्ति होनी चाहिए– बामिया

गुवा।मनोहरपुर के पूर्व जिला पार्षद सह पश्चिम सिंहभूम झामुमों कमेटी सदस्य बामिया माझी ने सारंड क्षेत्र में चल रहे माइंस में स्थानीय लोगों की ही नियुक्ति किए जाने की गुहार लगाई है।
उन्होंने कहा है कि यदि कहीं से भी बाहरी लोगों की नियुक्ति होती है तो पूर्व की तरह इसका विरोध किया जाएगा ।
उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि सेल गुवा,किरीबुरु,मेघाहातुबुरु एवं चिड़िया मे 25 बाहरी लोगों की नियुक्ति की संभावना है ।उन्होंने बताया कि वर्तमान झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी बंद माईंस को खुलवाने के लिए प्रतिबद्ध है ।अभिलंब 11 माइंस को खोले जाने का प्रस्ताव झारखंड सरकार द्वारा चल रही है ।उन्होंने कहा कि पश्चिम सिंहभूम क्षेत्र के बंद 27 माईंस की रॉयल्टी झारखंड सरकार को पूरी तरीके से नहीं मिल रही है ।परिणाम स्वरूप रॉयल्टी नहीं मिलने से सरकार के वित्तीय कोष प्रभावित है। सरकार जन हित में नई नीति का अनुपालन करने जा रही है। उन्होंने सूचित किया है कि क्षेत्र के बराईबुरु की आरजेएम कं की बंद माईंस को अंविलव रुंगटा माईस लेने जा रखी है।