1839 वोटरों की संशोधित सूची संयोजकों को सौंपी गई, चुनाव संबंधी घोषणा सोमवार को*

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।साकची गुरुद्वारा में प्रधान पद के चुनाव को लेकर चुनावी पारा चरम पर है और क्रमवार कार्य निबटाये जा रहें हैं इसी क्रम में 1839 वोटरों की संशोधित सूची पूर्वघोषित सूचना के तहत सरदार निशान सिंह द्वारा संयोजकों को सौंपी गई।
रविवार शाम को गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची के चुनाव को लेकर मतदाता सूची का संशोधित संस्करण चुनाव संयोजक सतिंदर सिंह रोमी और सह-संयोजक श्याम सिंह को सौंपा गया।
साकची गुरुद्वारा कमेटी के परिक्षेत्र के प्रबुद्ध सिख परिवारों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए पंद्रह दिनों का समय दिया गया था जिसकी मियाद रविवार को पूरी होने के बाद कार्यकारी प्रधान निशान सिंह ने संशोधित कॉपी चुनाव कमेटी के संयोजक सतिंदर सिंह रोमी एवं सह-संयोजक सरदार श्याम सिंह को रविवार शाम को सौंप दी।
चुनाव संयोजक सतिंदर सिंह रोमी और सह- संयोजक श्याम सिंह ने बताया कि त्रुटिनिवारण के बाद संशोधित मतदाता सूची में 1839 मतदाताओं के नाम हैं।
संयोजक सतिंदर सिंह रोमी के अनुसार चुनाव संबंधी सूचना सोमवार को दी जाएगी। श्याम सिंह ने कहा की संयोजकों की आपसी बैठक और मंत्रणा के बाद अन्य सूचनाएँ संगत के साथ सोमवार को साझा की जाएगी।