बड़ा लागिया में पीसीसी सड़क एवं आरसीसी पुलिया निर्माण का शिलान्यास*

चाईबासा: चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड अंतर्गत बड़ा लागिया में रविवार को कुकरुबारू से रोरो चौक तक बनने वाली पीसीसी सड़क एवं आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। डीएमएफटी मद से बनने वाली इस परियोजना का शुभारंभ राज्य के कैबिनेट मंत्री श्री दीपक बिरुवा ने पूजा-अर्चना और नारियल फोड़ कर किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति देखी गई, जिनमें निर्माण की घोषणा से काफी उत्साह था। मंत्री बिरुवा ने कहा कि हमारी सरकार बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर पूरी तरह सजग और गंभीर है। उन्होंने बताया कि इस सड़क और पुलिया के निर्माण से क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी और इससे आर्थिक विकास के नए रास्ते खुलेंगे।
मंत्री ने निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में हो रहे चौमुखी विकास की भी सराहना की।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पीढ़ मानकी लाल सुंडी, ग्रामीण मुंडा बीर सिंह सुंडी, गार्दी सुंडी, सेलाय दोराईबुरु, मुन्ना सुंडी, कृष्णा सिरका, सेबुन बोयपाई, जितराय सुंडी, विजय सिंह, माटा, गांधी, बालेया, नारायण, पूनम, राजा, अशोक, मोतीलाल, सावन, बिंडू, सुशील, गुडु, कांडे, मोरान सिंह, पलटन, सावित्री, सुनीता सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।