चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, 19 जून को मतदान

न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:भारतीय निर्वाचन आयोग ने देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। इन उपचुनावों के लिए मतदान 19 जून 2025 को होगा, जबकि नतीजों की घोषणा 23 जून को की जाएगी। आयोग के अनुसार, जिन राज्यों में उपचुनाव होने हैं, उनमें गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इन पांचों सीटों पर उपचुनाव विधायकों के इस्तीफे या निधन के कारण आवश्यक हो गया है।
**कौन-कौन सी सीटों पर उपचुनाव?**
गुजरात की कडी (Kadi) और विसावदर (Visavadar), केरल की नीलांबुर (Nilambur), पंजाब की लुधियाना (Ludhiana) और पश्चिम बंगाल की कालीगंज (Kaliaganj) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे।
**चुनाव कार्यक्रम**
निर्वाचन आयोग के अनुसार, उपचुनाव के लिए अधिसूचना 26 मई 2025 को जारी की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 2 जून तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 3 जून को होगी, जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 5 जून निर्धारित की गई है। मतदान 19 जून को होगा और मतगणना 23 जून को की जाएगी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि पूरी चुनावी प्रक्रिया 25 जून से पहले पूरी कर ली जाएगी।
**महत्वपूर्ण तथ्य**
इन उपचुनावों के नतीजे संबंधित राज्यों की राजनीतिक स्थिति पर असर डाल सकते हैं। साथ ही, इन क्षेत्रों को नया जनप्रतिनिधि मिलेगा, जो स्थानीय विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करेगा।
चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले ये उपचुनाव राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। सभी प्रमुख दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और जनता की नजरें इन चुनावों के परिणामों पर टिकी हैं।