Regional

श्री श्री अखंड नाम संकीर्तन का शुभारंभ 28 मई को

न्यूज़ लहर संवाददाता

गुवा।गुवा के कच्छीधौड़ा कालोनी में श्री श्री नखत नाम संकीर्तन का शुभारंभ 28 मई को होगा। श्री श्री अखंड नाम संकीर्तन कमेटी के अध्यक्ष राजा ठक्कर, राजकुमार चौबे एवं शत्रुध्न मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री अखंड नाम संकीर्तन के शुभारंभ गुवा के कच्छीधौड़ा कालोनी में की जा रही है। इस संकीर्तन में झारखंड, ओडिशा एवं बंगाल से कीर्तन मंडली के द्वारा 24 पहर 48 घंटा तक चलेगी।

Related Posts