बकरीद को लेकर विश्व हिंदू परिषद सक्रिय, प्रशासन से की सख़्ती की मांग

जमशेदपुर। मंगलवार को कदमा मरीन ड्राइव से हिन्दू संगठनों ने दो गाय तस्करों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था।अब आगामी बकरीद पर्व को ध्यान में रखते हुए विश्व हिंदू परिषद (VHP) के गौ रक्षा विभाग, सिंहभूम द्वारा सक्रियता बढ़ा दी है। बुधवार को संगठन ने पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा। इस पत्र में विशेषकर मुस्लिम बहुल इलाकों में सख़्ती बरतने और गोवंशीय पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है।
विहिप सदस्यों ने जानकारी दी कि हाल के दिनों में गौ हत्या और तस्करी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, खासकर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में। उनका कहना है कि तस्कर इन इलाकों में सक्रिय हैं और इस पर प्रशासनिक निगरानी बढ़ाना ज़रूरी है।
विहिप ने कहा कि झारखंड में गौ हत्या पर रोक लगाने के लिए पहले से ही कानून है, लेकिन इसका पालन सख़्ती से नहीं हो पा रहा है। इसलिए उन्होंने पर्व से पहले कानून के प्रभावी क्रियान्वयन की मांग की है।