Law / Legal

जमशेदपुर के नए सीनियर एसपी बने पीयूष पांडे, किशोर कौशल से लिया पदभार

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला में नए सीनियर एसपी के रूप में आज पीयूष पांडे ने पदभार ग्रहण किया। उन्होंने वर्तमान सीनियर एसपी किशोर कौशल से पदभार लिया। इस मौके पर पीयूष पांडे ने कहा कि जमशेदपुर में यह उनकी दूसरी पोस्टिंग है। इससे पहले वे जिले में ग्रामीण एसपी के रूप में कार्यरत रह चुके हैं। उन्होंने कहा, “मेरी पहली प्राथमिकता आम लोगों को सुरक्षा देना और अपराध पर नियंत्रण पाना होगा।”

उन्होंने यह भी बताया कि 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव उन्होंने सबके सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न कराए थे। जनता के साथ बेहतर समन्वय और कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखना उनकी प्राथमिकता में रहेगा।

वहीं, निवर्तमान सीनियर एसपी किशोर कौशल ने कहा कि उनका कार्यकाल अच्छा रहा और उन्हें सभी पदाधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने सामाजिक संगठनों, चैंबर और राजनीतिक दलों के साथ-साथ जमशेदपुर की जनता का विशेष रूप से आभार जताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि जनता का सहयोग भविष्य में भी नए एसएसपी को मिलता रहेगा।

इस बदलाव को शहर में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस प्रशासन में नई ऊर्जा के रूप में देखा जा रहा है।

Related Posts