झारखण्ड एकेडेमी कौंसिल के तहत आयोजित कक्षा दशम बोर्ड में उत्क्रमित उच्च विद्यालय दोदारी का रिजल्ट सराहनीय ———- उत्क्रमित उच्च विद्यालय दोदारी स्कूल के स्कूल टॉपर मे प्रथम बिरेन्द्र कुम्हार 66.2 प्रतिशत, द्वितीय हेमन्ती चंपिया 65.6 प्रतिशत तथा तृतीय शुभम सिद्धू का 61.6 प्रतिशत

गुवा।झारखण्ड एकेडेमी कैंसिल के तहत आयोजित कक्षा दशम बोर्ड में उत्क्रमित उच्च विद्यालय दोदारी का रिजल्ट सराहनीय रहा ।43 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें प्रथम श्रेणी से 03,द्वितीय श्रेणी से 19और तृतीय श्रेणी से 14 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। जिसमे उत्क्रमित उच्च विद्यालय दोदारी स्कूल के स्कूल टॉपर मे प्रथम बिरेन्द्र कुम्हार 66.2 प्रतिशत द्वितीय हेमन्ती चंपिया 65.6 प्रतिशत तथा तृतीय शुभम सिद्धू का 61.6 प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रधान शिक्षक सह प्राचार्य उत्तम कु दास ने संतोषजनक रिजल्ट पर हर्ष जताया एवं इसका श्रेय छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को दिया।
उन्होंने सभी सफल छात्र छात्राओं को शुभकामनाए देकर आगे चलकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होने छात्रों के प्रेरित कर बताया नियमित अध्ययन और कठोर परिश्रम सफलता का मूल मंत्र हैं।प्राचार्य उत्तम कु दास ने बताया कि सारंडा के घने वन क्षेत्र स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय दोदारी मे सिर्फ चार कमरे है। वावजूद इसके वर्ग प्रथम से वर्ग दशम तक लगभग 300 बच्चे यहाँ पूरे मेहनत से अध्ययन करते है। स्कूल एक भी हाई स्कूल स्तर के शिक्षक नहीं है।
प्राथमिक शिक्षक सिर्फ एक है तथा 03 पारा शिक्षक से अध्यापन का कार्य लिया जा रहा है। अभाव ग्रस्त में बच्चों के उत्कृष्ट परिणाम इस बात के संकेत हैं कि झारखण्ड सरकार एवं शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन अगर उत्क्रमित उच्च विद्यालय दोदारी पर ध्यान दे तो उक्त विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थान के रूप में पहचान बनाने में कतई पीछे नही रहेगा ।
उत्क्रमित उच्च विद्यालय दोदारी के बढ़ते चरण का अनुमान इससे ही लगाया जा सकता है कि उक्त विद्यालय 1949 प्राथमिक विद्यालय के रूप में स्थापित की गई थी। यह वर्ष 2003 अपग्रेडेड मिडिल स्कूल बनी तथा
2016-2017 अपग्रेडेड हाई स्कूल के रूप बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान कर रही है। सबसे दुखद स्थिति यह है तब से लेकर आज तक कोई भी हाईस्कूल शिक्षक पदस्थापित झारखण्ड सरकार द्वारा नहीं किया गया है।