Crime

कर्ज और पारिवारिक कलह से परेशान आरिफ अहमद ने की आत्महत्या

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह इलाके में मंगलवार की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां आर्थिक तंगी और पारिवारिक विवादों से परेशान एक युवक ने अपनी जान दे दी। करीब 5.5 लाख रुपये के फंसे कर्ज और निजी जीवन की उलझनों ने आरिफ अहमद को ऐसा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया, जिससे पूरा मोहल्ला स्तब्ध है।
धातकीडीह B ब्लॉक, बैंक ऑफ इंडिया वाली लाइन में रहने वाले आरिफ अहमद ने मंगलवार की रात आत्महत्या कर ली। रात करीब 9 बजे उनके एक दोस्त को अचानक आरिफ का फोन आया, जिसके बाद वह तुरंत उनके फ्लैट पर पहुंचे। फ्लैट में दाखिल होते ही वह सन्न रह गए—आरिफ का शव छत से फांसी के फंदे पर झूल रहा था।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर T.M.H अस्पताल भेजा, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जांच में सामने आया है कि आरिफ अहमद ने किसी नसीम सेठ नामक व्यक्ति को 5 लाख 50 हज़ार रुपये उधार दिए थे, जो उन्हें वापस नहीं मिले। इसी फंसे हुए पैसे की वजह से वे मानसिक तनाव में थे। इसके अलावा वे घरेलू विवादों से भी जूझ रहे थे।

आरिफ के करीबी दोस्त ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनका व्यवहार बेहद बदला-बदला था। वे चुपचाप रहने लगे थे, न ही किसी से बात करते थे और न ही ज्यादा बाहर निकलते थे। उनके चेहरे की मुस्कान जैसे गायब हो गई थी।

पुलिस आत्महत्या के कारणों की पुष्टि के लिए आगे की जांच कर रही है और नसीम सेठ से भी पूछताछ की संभावना जताई जा रही है।

Related Posts